विवेकानंद जयंती पर निकाली प्रभातफेरी

नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजस्वामी विवेकानंद की जंयती के मौके पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा सोमवार को सुबह 10:30 बजे जिला परिषद कार्यालय परिसर से नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक बलराम दास के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ प्रभात फेरी युवक युवतियों द्वारा निकाला गया. प्रभात फेरी में सबसे आगे स्वामी जी की बड़ी तसवीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 7:02 PM

नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजस्वामी विवेकानंद की जंयती के मौके पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा सोमवार को सुबह 10:30 बजे जिला परिषद कार्यालय परिसर से नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक बलराम दास के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ प्रभात फेरी युवक युवतियों द्वारा निकाला गया. प्रभात फेरी में सबसे आगे स्वामी जी की बड़ी तसवीर को पुष्प मालाओं से सजा कर रखा था. वहीं बैंड वाले देशभक्ति धुन बाज रहे थे, प्रभात फेरी गांधी चौक बाटा चौक, पटेल चौक, स्टेशन चौक, कॉलेज रोड, चैती दुर्गा, पूर्वी फाटक, नया टोला, लंच घाट, नॉर्थ कॉलोनी होते हुए जिला परिषद कार्यालय पहुंच कर समाप्त हुआ. प्रभात फेरी मे शामिल युवक युवती स्वामी विवेकानंद जी अमर रहे, जब तक सूरज चंाद रहेगा स्वामी विवेकानंद तेरा नाम रहेगा के नारे लगा रहे थे. प्रभात फेरी में नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक बलराम दास, प्रो डॉ रंजीत कुमार सिंह, प्रभात कुमार, अवधेश यादव, पूनम कुमारी, सीता देवी, सुमन कुमारी सहित दर्जनों युवक युवतियां शामिल थे.———————–फोटों नं 12 एसबीजी 9 हैं.कैप्सन: सोमवार को प्रभात फेरी निकालते नेयूके कर्मी.

Next Article

Exit mobile version