ओके::मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन घायल
फोटों नं 12 एसबीजी 15,16,17,18 हैं.कैप्सन: सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल प्रतिनिधि, बोरियोबोरियो-तीनपहाड़ पथ पर सोमवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल संख्या जेएच 17 बी 3235 है. तीनों बोरियो से तीनपहाड़ जा रहे थे. इसी क्रम में मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और दुर्घटना हो गयी. जिसमें पानदेर […]
फोटों नं 12 एसबीजी 15,16,17,18 हैं.कैप्सन: सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल प्रतिनिधि, बोरियोबोरियो-तीनपहाड़ पथ पर सोमवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल संख्या जेएच 17 बी 3235 है. तीनों बोरियो से तीनपहाड़ जा रहे थे. इसी क्रम में मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और दुर्घटना हो गयी. जिसमें पानदेर कोला निवासी अग्निेशियस मरांडी, कोगोबेड़ा निवासी लाल हांसदा घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए बोरियो पीएचसी में भरती कराया. जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत देखते हुए साहिबगंज रेफर कर दिया.