साचेका ने भेजा मुख्यमंत्री को पत्र

साहिबगंज : साचेका के जिला सचिव प्रदीप कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास पत्र लिखकर कृषि उपज बाजार अधिनियम व संशोधन विधेयक 2007 को निरस्त करने की मांग की हैं. उन्होने लिखा है कि कृषि उत्पादन बाजार समिति की स्थापना का उद्रंग उद्देश्य कृषिकों एवं उपभोक्ताओं तथा व्यापारियों को कृषि उपज के क्रय विक्रय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:00 AM

साहिबगंज : साचेका के जिला सचिव प्रदीप कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास पत्र लिखकर कृषि उपज बाजार अधिनियम व संशोधन विधेयक 2007 को निरस्त करने की मांग की हैं.

उन्होने लिखा है कि कृषि उत्पादन बाजार समिति की स्थापना का उद्रंग उद्देश्य कृषिकों एवं उपभोक्ताओं तथा व्यापारियों को कृषि उपज के क्रय विक्रय के लिये सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त संगठित एवं सुव्यवस्थित बाजार प्रांगण का निर्माण कराना, खुली डाक प्रतियोगिता द्वारा कृषि उपजो विपणन में मूलभूत मुलभूत सुधार करके, वर्गीकरण कृषि उपज की सफाई प्रयोगशाला का निर्माण कराना, खपत के बाजारों में कृषि आधुनिकरण, भंडारण के लिए गोदाम का निर्माण, मापतौल की व्यवस्था, कृषि उपज के प्रसंकरण को बढ़ावा देना, कृषकों को सुगम करने को लेकर मुख्य सड़क से जोड़ने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version