पंचायती करने गये नेता व पुलिस के समक्ष खूनी संघर्ष, 11 घायल
राजमहल : थाना क्षेत्र के पूर्वी नारायणपुर पंचायत में 1900 बीघा असर्वेक्षित जमीन पर कब्जा को लेकर दो पक्षो में सोमवार को जमकर खूनी संघर्ष हुआ. दोनों पक्षों से समाचार लिखे जाने तक 11 घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है. जमीनी विवाद को लेकर पंचायती क रने गये नेता व पुलिस के […]
राजमहल : थाना क्षेत्र के पूर्वी नारायणपुर पंचायत में 1900 बीघा असर्वेक्षित जमीन पर कब्जा को लेकर दो पक्षो में सोमवार को जमकर खूनी संघर्ष हुआ. दोनों पक्षों से समाचार लिखे जाने तक 11 घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है.
जमीनी विवाद को लेकर पंचायती क रने गये नेता व पुलिस के सामने दोनों पक्षों ने हरवै हथियार को लहराते हुए एक दूसरे पर जमकर वार किया.घटना के समय नेता व पुलिस मूकदर्शक बनी रही. हंगामा को देख पंचायती करने गये, लोग इधर से उधर भागने लगे. इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उमेश राम अन्य पुलिस पदाधिकारी व शस्त्रों बलों के साथ घटना स्थल पहुंच गये.
पुलिस के पदाधिकारी ने मामले को शांत कराते हुए घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.अस्पताल में भरती कराया गया : दोनों पक्षों से घायल रंजीत चौधरी (55), रमनी मजमुदार (50), संजय सरकार (22), प्रेम विश्वास (23), अमृत मजुमदार (25), संजीत चौधरी (45), गीता चौधरी (32) सुबोध सरकार (24), संजु सरकार (35), चिंता मुनी सरकार (25), योगमाया सरकार (45) को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. गंभीर रूप से घायलों को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
क्या है मामला : पूर्वी नारायणपुर स्थित 1900 बीघा असर्वेक्षित जमीन को लेकर बीते एक माह से दो पक्षो में विवाद चल रहा था.विवाद को निबटारा को लेकर पिछले पांच जनवरी को राजमहल थाना हेल्प लाइन में थाना प्रभारी उमेश राम के उपस्थिति में बैठक कर एक कमेटी बनायी गयी.
कमेटी के समक्ष जमीन का बंटवारा करना था.जिसमें भाजपा नेता रणधीर सिंह, संजीव दे, संतोष यादव, कालीचरण मंडल, अधिवक्ता अशोक राम व झाविमो नेता राजेंद्र गुप्ता के उपस्थिति में विवाद का हल होना था. परंतु विवाद का हल करने गये नेताओं के समक्ष दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. कोई कुछ समझ पाता इससे पूर्व कई लोग मारपीट में घायल हो गये. इसके अलावे दोनों पक्षों से पांच-पांच व्यक्ति को भी कमेटी में रखा गया था.
क्या कहते है एसपी
एसपी सुनील भास्कर ने कहा कि भूमि विवाद में मारपीट की सूचना मिली है. प्रशासन विधि सम्मत कार्रवाई करेगी. मामले की पुर्ण जानकारी ली जा रही है.