ओके…. विद्युत विभाग ने की छापामारी

नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजविद्युत विभाग के एइ मुरली मनोहर प्रसाद के नेतृत्व में विद्युत विभाग के टीम छापेमारी की. गुल्ली भट्ठा स्थित शहाबुद्दीन के घर स्थित छत पर मोबाइल टावर में छापामारी कर विद्युत पोल पर टोका लगा कर उपयोग करता पाया गया. जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मियों ने तार को काट कर जब्त कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 7:03 PM

नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजविद्युत विभाग के एइ मुरली मनोहर प्रसाद के नेतृत्व में विद्युत विभाग के टीम छापेमारी की. गुल्ली भट्ठा स्थित शहाबुद्दीन के घर स्थित छत पर मोबाइल टावर में छापामारी कर विद्युत पोल पर टोका लगा कर उपयोग करता पाया गया. जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मियों ने तार को काट कर जब्त कर लिया. इस बाबत एइ मुरलीधर ने बताया कि मोबाइल टावर का कनेक्शन नहीं लिया गया हैं. तार को जब्त कर विभाग के द्वारा हर बिंदु की जांच की जा रही है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि टोका लगा कर ही मोबाइल टावर वर्षों से चलाया जा रहा हैं. उन्होंने बताया कि मकान मालिक को विभाग के द्वारा सूचना दिया गया है. मौके पर ग्रामीण जेइ अशोक प्रिय, लाइन मैन संतोष ठाकुर उपस्थित थे.