संवाददाता, साहिबगंजसाहिबगंज नगर परिषद बोर्ड की बैठक 12 जनवरी को नप सभागार में अध्यक्ष राजेश प्रसाद गोंड की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 13 एजेंडों पर चर्चा हुई. श्री गोंड ने कहा कि शहर में एलइडी सोलर लाइट लगाने का टेंडर व गंगा बिहार पार्क का सौंदर्यीकरण कराने पर सहमति बन गयी हैं. एनयूएलएम योजना के प्रशिक्षण के लिए लाभुकों का चयन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षद के अनुमोदन से करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मौजूद पेयजल व स्वच्छता विभाग के प्रतिनिधियों से जलापूर्ति योजना की रिपोर्ट लेते हुए कार्य में तेजी लाने की हिदायत दी गयी. जलापूर्ति योजना के पाइप बिछाने में क्षतिग्रस्त हो रहे सड़क की मरम्मत कराने का निर्णय लिया गया. बोर्ड ने कर्मचारी मनीष प्रसाद सिन्हा को तत्काल तीन माह तक सहायक कोषपाल के रूप में कार्य कराने और नए वित्तीय वर्ष से कोषपाल का प्रभार देने का निर्णय लिया है. कार्यपालक पदाधिकारी के क्षेत्र भ्रमण के लिए एक छोटी चरपहिया वाहन खरीदने की स्वीकृति दी गयी. बैठक में उपाध्यक्ष विनीता देवी, इओ सीके यादव, पार्षदों में श्रीनिवास यादव, चेतन भरतिया, शिशु सिन्हा, रौशन देवी, सुनीता सिन्हा, शीला देवी, प्रेमलता टुडू, आशा देवी, यशोदा देवी, मधु यादव, मरजीना खातून, बीबी नूरजहां, कृष्णा देवी, अजीत शर्मा, अरुण तांती, सुनील मंडल, ललन सिंह, आजाद हुसैन सहित अन्यवार्ड पार्षद व कर्मचारी आदि उपस्थित थे……………फोटों नं 13 एसबीजी 4 हैं.कैप्सन: बैठक में उपस्थित वार्ड पार्षद एलइडी सोलर लाइट से जल्द जगमगायेगा शहर
BREAKING NEWS
ओके….गंगा बिहार पार्क का होगा सौंदर्यीकरण : राजेश
संवाददाता, साहिबगंजसाहिबगंज नगर परिषद बोर्ड की बैठक 12 जनवरी को नप सभागार में अध्यक्ष राजेश प्रसाद गोंड की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 13 एजेंडों पर चर्चा हुई. श्री गोंड ने कहा कि शहर में एलइडी सोलर लाइट लगाने का टेंडर व गंगा बिहार पार्क का सौंदर्यीकरण कराने पर सहमति बन गयी हैं. एनयूएलएम योजना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement