जमीन अधिग्रहण बिल का जनताओं के साथ ::::: विधायक ::::: मिल कर करेंगे विरोध : लोबिन

इसी परिपे्रक्ष्य में प्रभात खबर ने बात की बोरियो विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रहे लोबिन हेंब्रम से. आइये जानते हैं उनकी भावी रणनीति तथा उनका राजनीतिक एजेंडा…फोटो नंबर 14 एसबीजी 14 हैकैप्सन:- बुधवार को विधायक लोनिब हेंब्रमसाहिबगंज . बोरियो विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह खाद्य आपूर्ति मंत्री लोबिन हेंब्रम को विस चुनाव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 5:02 PM

इसी परिपे्रक्ष्य में प्रभात खबर ने बात की बोरियो विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रहे लोबिन हेंब्रम से. आइये जानते हैं उनकी भावी रणनीति तथा उनका राजनीतिक एजेंडा…फोटो नंबर 14 एसबीजी 14 हैकैप्सन:- बुधवार को विधायक लोनिब हेंब्रमसाहिबगंज . बोरियो विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह खाद्य आपूर्ति मंत्री लोबिन हेंब्रम को विस चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा. मगर वो इस हार से जरा भी विचलित नहीं हैं. श्री हेंब्रम इस क्षेत्र से एक बार स्वतंत्र व तीन बार झामुमो के टिकट पर विधायक रहे. बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि हार मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता. हम जनता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. जनता ने भले ही मुझे सदन से बाहर रखा है मगर ये समय मेरे लिए बहुत उपयोगी है. कहा केंद्र सरकार जमीन अधिग्रहण बिल लाने का प्रयास कर रही है हम संगठित होकर उसका पुरजोर विरोध करेंगे. इसके लिए गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर आंदोलन की तैयारी की करेंगे. नाम लोबिन हेंब्रमपार्टी- झामुमो 1990 से 1995 झामुमो1995 से 2000 निर्दलीय2005 से 2009 झामुमो2009 से 2014 झामुमो

Next Article

Exit mobile version