राधानगर जमीन का अतिक्रमण हटाया गया
ग्रामीणों ने की थी सीओ और थाना प्रभारी से शिकायतफोटों नं 14 एसबीजी 18 हैं.कैप्सन: बुधवार को जमीन हटाते लोग प्रतिनिधि, उधवा प्रखंड के उच्च विद्यालय राधानगर की जमीन के अतिक्रमण को स्थानीय प्रशासन द्वारा बुधवार को हटाया गया. जानकारी के अनुसार उच्च विद्यालय राधानगर के छह कट्ठा जमीन को वर्षों पूर्व स्थानीय लोगों द्वारा […]
ग्रामीणों ने की थी सीओ और थाना प्रभारी से शिकायतफोटों नं 14 एसबीजी 18 हैं.कैप्सन: बुधवार को जमीन हटाते लोग प्रतिनिधि, उधवा प्रखंड के उच्च विद्यालय राधानगर की जमीन के अतिक्रमण को स्थानीय प्रशासन द्वारा बुधवार को हटाया गया. जानकारी के अनुसार उच्च विद्यालय राधानगर के छह कट्ठा जमीन को वर्षों पूर्व स्थानीय लोगों द्वारा दान किया गया था. लेकिन बाद मंे उक्त गांव के निवासी कमली गोसाई व लखी गोसाई द्वारा खाली पड़ी जमीन पर अपना दावा किया गया. इसे लेकर प्रशासन द्वारा मौखिक रूप से जमीन खाली करने की बात कही थी. खाली नहीं होने पर इसकी शिकायत ग्रामीणों ने सीओ व थाना प्रभारी को दूरभाष पर भी की थी. इस पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गयी. मौके पर सीओ, थाना प्रभारी निलेश कुमार, राजस्व कर्मचारी राजेंद्र राम, मनोरंजन मंडल, गुदर मंडल, कमल किशोर गुप्ता सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.