चौक बाजार व्यवसायी संघ ने किया विधायक का नागरिक अभिनंदन
साहिबगंज . शहर के चौक बाजार मे बुधवार को व्यवसायी संघ की ओर से नवनिर्वाचित विधायक अनंत ओझा का नागरिक अभिनंदन किया गया. इस दौरान संघ के बनवारी राम महावर ने विधायक अनंत ओझा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस दौरान विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि व्यवसायियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं […]
साहिबगंज . शहर के चौक बाजार मे बुधवार को व्यवसायी संघ की ओर से नवनिर्वाचित विधायक अनंत ओझा का नागरिक अभिनंदन किया गया. इस दौरान संघ के बनवारी राम महावर ने विधायक अनंत ओझा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस दौरान विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि व्यवसायियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जायेगी. व्यवसायी ही समाज के आर्थिक रीढ़ होते हैं. इस दौरान व्यवसायी संघ के लोगों ने विधायक से एग्रीमेंट नगरपालिका द्वारा कराने की मांग की है. इस पर विधायक ने एग्रीमेंट का आश्वासन दिया हैं. मौके पर मंच संचालन सोनू शर्मा ने की. मौके पर नप अध्यक्ष राजेश गोंड, सज्जन पोद्दार, अनंत सिन्हा, वार्ड पार्षद चेतन भरतिया, राजू पोद्दार, नवीन भगत, मो वसीम, मो हलीम, सरयू प्रसाद स्वर्णकार, मो शहनवाज, अब्बास, नीलू महावर सहित अन्य उपस्थित थे.————————–फोटों नं 14 एसबीजी 4 हैं.कैप्सन: बुधवार को व्यवसायी संघ विधायक का स्वागत करते.