साहिबगंज : छात्रावास में 28 बच्चियां अचानक हुई बीमार, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

साहिबगंज में छात्रावास की 28 बच्चियों के बीमार हो जाने से स्वास्थ्य विभाग में अफरा -तफरी का माहौल हो गया. सभी बच्चियों का इलाज किया जा रहा है.

By Kunal Kishore | July 6, 2024 9:43 PM
an image

पतना, सोनू कुमार ठाकुर : साहिबगंज जिले के पतना प्रखंड अंतर्गत धरमपुर स्थित एक छात्रावास की करीब दो दर्जन बच्चियों का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और सभी को आनन-फानन में एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में भर्ती किया गया. जहां सभी बच्चियों का इलाज किया जा रहा है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार धरमपुर स्थित संत थॉमस बालिका मध्य विद्यालय के छात्रावास की कुछ बच्चियां एंबुलेंस से सीएचसी बरहरवा पहुंची. जहां मौजूद चिकित्सक ने सभी का इलाज किया. देखते ही देखते एक के बाद एक कुल 28 बच्चियां भी अस्पताल पहुंची. सभी बच्चियों में एक ही लक्षण (सर्द दर्द, हाथ पैर में बहुत तेज खिंचाव, हल्का बुखार) था. जानकारी मिलते ही बरहरवा सीएचसी प्रभारी डॉ पी के संथालिया, डॉ ऋषभदेव, पतना सीएचसी प्रभारी डॉ समसुल हक, डॉ मुकुंद सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी सभी बच्चियों का इलाज करने लगे.

सूचना मिलने के बाद पहुंचे अफसर

इधर , मामले की सूचना मिलते ही पतना बीडीओ सह सीओ कुमार देवेश कुमार द्विवेदी, बरहरवा बीडीओ सह नपं के इओ सन्नी कुमार दास, बरहरवा सीओ संजय कुमार शुक्ला, स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम विजय भगत, बीपीएम दिनेश कुमार, बीटीटी आकाश दास, शिक्षा विभाग के बीपीओ समीर कुमार मुर्मू, विद्यालय के प्रिंसिपल पुलकेश क्रिश्चियन, छात्रावास के वार्डन मौके पर पहुंचे और सभी का हालचाल लिया.

एक सप्ताह से लगातार हो रही थी बच्चियां बीमार, रात में भी 6 हुई थी भर्ती

बरहरवा सीएचसी प्रभारी डॉ पी के संथालिया ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन एक दो बच्चियां इलाज के लिए अस्पताल आ रही थी. बीते शुक्रवार की रात्रि भी अचानक 6 बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन सब बच्चियों के साथ-साथ आज अस्पताल पहचें सभी बच्चियो में एक ही लक्षण पाये गये. फिलहाल सभी बच्चियों का जांच हेतु ब्लड सैंपल लिया गया है.जांच रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. इधर,फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने दूषित पानी पीने से ऐसी स्थिति होने का संभावना जताया है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा छात्रावास में कैंप लगाकर अन्य बच्चियों का किया जा रहा है जांच

पतना स्वास्थ्य विभाग के द्वारा छात्रावास परिसर में कैंप लगाकर अन्य बच्चियों का जांच किया जा रहा है. वार्डन के अनुसार छात्रावास में करीब 300 बच्चियों रहती है. फिलहाल कुल 23 बच्चियां अस्पताल में इलाजरत है.

Also Read : बरसात में होने वाली बीमारी को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को दी जायेगी ट्रेनिंग

Exit mobile version