ओके… जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी आज

साहिबगंंज . शुक्रवार को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में विज्ञान के प्रति अभिरुचि पैदा करने हेतु राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत विज्ञान प्रदर्शनी प्रखंडों में आयोजित की गई है. जिसमें 10-10 प्रतिभागी भाग लेंगे. सुबह नौ बजे से प्रारंभ होने वाले प्रदर्शनी में सफल प्रतिभागी 22 जनवरी को शहर के टाउन हॉल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 6:02 PM

साहिबगंंज . शुक्रवार को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में विज्ञान के प्रति अभिरुचि पैदा करने हेतु राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत विज्ञान प्रदर्शनी प्रखंडों में आयोजित की गई है. जिसमें 10-10 प्रतिभागी भाग लेंगे. सुबह नौ बजे से प्रारंभ होने वाले प्रदर्शनी में सफल प्रतिभागी 22 जनवरी को शहर के टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे. प्रत्येक विद्यालय से दो-दो प्रदर्शन के लिये ऊर्जा संसाधन एवं संरक्षण, कचरा प्रबंधन, जल संकट एवं प्रबंधन, सामुदायिक स्वास्थ्य एवं पर्यावरण, परिवहन पर आधारित होगा. डीइओ भेलेरियन तिर्की ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर प्रखंड का राजस्थान इंटर विद्यालय, मंडरो में बीडी उच्च विद्यालय भगैया, बरहेट में पल्स टू एसएसडी उच्च विद्यालय, बोरियो में पल्स टू आरके उच्च विद्यालय, पतना व बरहरवा में पल्स टू बरहरवा उच्च विद्यालय, राजमहल में पल्स टू जेके उच्च विद्यालय, उधवा में पल्स टू उच्च विद्यालय उधवा, तालझारी में पल्स टू बीडी उच्च विद्यालय सकरीगली में आहूत की गई है.

Next Article

Exit mobile version