पुलिस ने अवैध शराब की दो भट्टी किया ध्वस्त

फोटों नं 15 एसबीजी 11 हैं.कैप्सन: गुरूवार कों बिखरा महुआ कई वर्षो से गुप्त रूप से सकरूगढ गैस गोदाम मे चल रहा था अवैध शराब बनाने का धंधा नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज पुलिस कप्तान सुनील भास्कर के निर्देश पर पुलिस ने जिरवाबाड़ी ओपी थाना प्रभारी राजेंद्र दास के नेतृत्व में दर्जनों जवानों ने सकरूगढ़ गैस गोदाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 6:02 PM

फोटों नं 15 एसबीजी 11 हैं.कैप्सन: गुरूवार कों बिखरा महुआ कई वर्षो से गुप्त रूप से सकरूगढ गैस गोदाम मे चल रहा था अवैध शराब बनाने का धंधा नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज पुलिस कप्तान सुनील भास्कर के निर्देश पर पुलिस ने जिरवाबाड़ी ओपी थाना प्रभारी राजेंद्र दास के नेतृत्व में दर्जनों जवानों ने सकरूगढ़ गैस गोदाम के पास वर्षों से चल रही अवैध शराब बनाने वाली भट्टी को ध्वस्त कर दिया. मौके पर चार बोरा महुआ व 40 लीटर देसी शराब को भी पुलिस ने जब्त किया. साथ ही दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस बाबत जिरवाबाड़ी ओपी थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब व जुआ का खेल किसी भी कीमत पर फलने फूलने नहीं दिया जायेगा. अवसर पर ओपी थाना के एसआइ एलबी प्रसाद, ॠषिकेश, बहाव खान, टाइगर मोबाइ के जवान उमेश यादव, रामेश्वर हांसदा, सूरज झा, रविशंकर रजक सहित दर्जनों पुलिस के जवान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version