ओके…..जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 24 से : बोदी

संवाददाता, साहिबगंजगणतंत्र दिवस को लेकर आगामी 24 से 26 जनवरी तक जिला खेलकूद संस्था, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा एवं भारतीय स्टेट बैंक के संयुक्त तत्वावधान में खेलकूद का आयोजन किया जायेगा. संस्था के सचिव बोदी सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 जनवरी को सिदो कान्हू स्टेडियम में सुबह 10:30 बजे से 12 वर्ष से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 6:02 PM

संवाददाता, साहिबगंजगणतंत्र दिवस को लेकर आगामी 24 से 26 जनवरी तक जिला खेलकूद संस्था, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा एवं भारतीय स्टेट बैंक के संयुक्त तत्वावधान में खेलकूद का आयोजन किया जायेगा. संस्था के सचिव बोदी सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 जनवरी को सिदो कान्हू स्टेडियम में सुबह 10:30 बजे से 12 वर्ष से कम आयु, 5 से 7 वर्ग के छात्र-छात्राओं का 60 मीटर दौड़ व लंबी कूद, 16 वर्ष से कम आयु, 8 व 10 वर्ग के छात्र छात्राओं को 100 मीटर व 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, शॉटपुट, ओपन पुरुष वर्ग, 100, 400, 150 मीटर दौड़ , लंबी कूद व जेवलिन थ्रो, 25 जनवरी को सुबह 7 बजे नेताजी सुभाष चौक से पुरुष महिला मैराथन दौड़ 8 व 4 किलोमीटर , 26 जनवरी दोपहर 2:30 बजे पुलिस लाइन मैदान में फुटबॉल मैच टग ऑफ वार प्रशासन व आम आदमी के बीच खेला जायेगा. उन्होंने बताया कि इस खेल में महाविद्यालय, उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय, संस्था, पंचायत, से चयनित एक स्पर्धा में दो-दो खिलाड़ी भाग ले सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version