profilePicture

ओके…नि:शुल्क सिलाई कटाई प्रशिक्षण शुरू

साहिबगंज . शहर के महादेवगंज ईसाई टोले में नि:शुल्क सिलाई कटाई प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन एलीसमा कुमारी मालतो ने की. अध्यक्ष अल्ताफ अंसारी ने बताया कि प्रशिक्षक मरियम ग्रेसलता मालतो द्वारा 15 मार्च तक अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के सभी बालिका व महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके आयोजक मुस्कान युवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 7:02 PM

साहिबगंज . शहर के महादेवगंज ईसाई टोले में नि:शुल्क सिलाई कटाई प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन एलीसमा कुमारी मालतो ने की. अध्यक्ष अल्ताफ अंसारी ने बताया कि प्रशिक्षक मरियम ग्रेसलता मालतो द्वारा 15 मार्च तक अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के सभी बालिका व महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके आयोजक मुस्कान युवा क्लब व नेहरू युवा केंद्र है. यह कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से महिलाओं के उद्गम विकास के लिए है. मौके पर नजरूल इस्लाम, शंहशाह, मुनतकाज, सब्दुल अंसारी, इम्तियाज, राजा, एतवारी मंडल, अलीरजा, सद्दाम, बाबर, निकहत खातुन, लाडली खातुन, समा प्रवीण, निशा कुमारी, शोभा कुमारी, पूजा कुमारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version