पति पर दहेज की प्राथमिकी दर्ज
साहिबगंज. शहर से सटे महादेवगंज स्थित मुसलिम टोला की रहने वाली 24 वर्षीया बीबी जोसन ने गुरुवार को थाना में आवेदन देकर दहेज प्रताड़ना के आरोप में अपने पति शेख वसिम पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बीबी जोसन ने आवेदन में पुलिस को बताया है कि पिछले कई दिनों से उसके पति द्वारा दहेज की […]
साहिबगंज. शहर से सटे महादेवगंज स्थित मुसलिम टोला की रहने वाली 24 वर्षीया बीबी जोसन ने गुरुवार को थाना में आवेदन देकर दहेज प्रताड़ना के आरोप में अपने पति शेख वसिम पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बीबी जोसन ने आवेदन में पुलिस को बताया है कि पिछले कई दिनों से उसके पति द्वारा दहेज की मांग करते हुए उन्हें प्रताडि़त कर रहे थे. रोजाना उसके पति उसके साथ मारपीट व झगड़ा करते है. इधर, मुफस्सिल थाना प्रभारी बी चतुर्वेदी ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस छानबीन कर रही है.