मोबाइल चोरी मामले में बंगाल पुलिस का छापा
बरहरवा : चोरी के मोबाइल मामले को लेकर पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर थाना पुलिस बरहरवा पहुंच कर थाना क्षेत्र के कुशवाहा टोला में एक युवक की तलाश की. छापेमारी में शामिल दिनाजपुर थाना के अनि कृष्णा बेयर व सुरेंद्र नाथ दास ने बताया कि लगभग पांच-छह माह पूर्व एक कीमती मोबाइल की चोरी हुई थी. […]
बरहरवा : चोरी के मोबाइल मामले को लेकर पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर थाना पुलिस बरहरवा पहुंच कर थाना क्षेत्र के कुशवाहा टोला में एक युवक की तलाश की.
छापेमारी में शामिल दिनाजपुर थाना के अनि कृष्णा बेयर व सुरेंद्र नाथ दास ने बताया कि लगभग पांच-छह माह पूर्व एक कीमती मोबाइल की चोरी हुई थी. इसी सिलसिले में एक युवक की तलाश जारी है. छापेमारी के क्रम में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पायी है.