2.56 लाख बच्चों को दी जायेगी खुराक
साहिबगंज : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले, पाकुड़, साहिबगंज के लालबथानी व राजमहल दियारा क्षेत्र में पाये गये पोलियो ग्रस्त बच्चे को लेकर सरकार के निर्देश पर विशेष पोलियो अभियान चलाया जा रहा है. यह बातें सीएस डॉ बी मरांडी ने गुरुवार को संयुक्त स्वास्थ्य भवन के सभागार में जिला टास्क फोर्स के बैठक में […]
साहिबगंज : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले, पाकुड़, साहिबगंज के लालबथानी व राजमहल दियारा क्षेत्र में पाये गये पोलियो ग्रस्त बच्चे को लेकर सरकार के निर्देश पर विशेष पोलियो अभियान चलाया जा रहा है.
यह बातें सीएस डॉ बी मरांडी ने गुरुवार को संयुक्त स्वास्थ्य भवन के सभागार में जिला टास्क फोर्स के बैठक में कही. उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो को जड़ से मिटाने के लिए प्रचार-प्रसार के साथ घर-घर जाकर बच्चों को खुराक पिलाना लक्ष्य है. कार्यकर्ता या कर्मी लापरवाही करे तो प्राथमिकी दर्ज कराये. दियारा क्षेत्र में नाव से जाकर अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया.
18 से 20 जनवरी तक चलने वाले अभियान के तहत साहिबगंज जिले में 1,53,167 घरों के 2,56,256 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग व डब्ल्यूएचओ की ओर से सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा सेविका सहियाओं को प्रशिक्षण दिया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने जिले भर में 1185 टीम बनाये हैं. एक टीम में दो व्यक्ति होंगे.
इस तरह 1185 बूथ, 295 सुपरवाइजरों, 72 ट्रांजिट बूथ व 267 सब डिपो बनाये गये हैं. इनके कार्यो की जांच के लिए जिले के सभी चिकित्सकों व डब्ल्यूएचओ की टीम अलग से मुआयना करेगी. अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को खुराक दी जायेगी. मौके पर सीएस डॉ बी मरांडी, एसीएमओ डॉ सिद्धीनाथ, डॉ विजय हांसदा, डॉ पीपी पांडे, बीडीओ, सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी यूनिसेफ के समन्वयक पर्यवेक्षिका व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.