गिरफ्तार अरुण उर्फ बाबू ठाकुर व श्याम के परिजन मिले एसपी से

नगर प्रतिनिधि , साहिबगंजपुरोहित शारदानंद पांडे हत्या कांड का उद्भेदन करने के मामले में नगर थाना परिसर में एसपी द्वारा किये गये प्रेस कांफ्रेस के बाद हत्याकांड में गिरफ्तार अरुण ठाकुर उर्फ बाबू ठाकुर व श्याम साह के परिजनों व मुहल्लेवासियों ने नगर थाना में जमा हो गये. गेट पर भीड़ देख कर एसपी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 6:02 PM

नगर प्रतिनिधि , साहिबगंजपुरोहित शारदानंद पांडे हत्या कांड का उद्भेदन करने के मामले में नगर थाना परिसर में एसपी द्वारा किये गये प्रेस कांफ्रेस के बाद हत्याकांड में गिरफ्तार अरुण ठाकुर उर्फ बाबू ठाकुर व श्याम साह के परिजनों व मुहल्लेवासियों ने नगर थाना में जमा हो गये. गेट पर भीड़ देख कर एसपी ने पूछा क्या बात है कौन है. यह लोग तो पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के परिजन व मुहल्ले के लोग है तो एसपी ने सभी को अंदर बुला कर लोगों से बातचीत किया और कहा कि आपलोगों को मैं कुछ प्रमाण दिखाता हूं. वहीं एसपी ने परिजनों व मुहल्लेवासियों को कबूतर खोपी निवासी संजय ठाकुर द्वारा न्यायालय में दिये गये 164 का बयान को पढ़ाया. तब जाकर परिजन थाना को बाहर निकल कर पुलिसिया कार्रवाई पर भड़ास निकालते हुए कहा कि पुलिस अपनी विफलता को छिपाने के लिये बेकसूर लोगों को फंसा रही है.———————फोटों नं 16 एसबीजी 15 है.कैप्सन : शुक्रवार को एसपी से मिलते परिजन.