ओके….एक माह तक बंद रहेगा टमटम स्टैंड स्थित रेलवे पुल
संवाददाता,साहिबगंजसाहिबगंज शहर के टमटम स्टैंड से झरना कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी, सहित अन्य मुहल्ला में जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. मिली जानकारी के अनुसार रेलवे दोहरीकरण कार्य होने के कारण रेलवे पुल में मरम्मत होने के कारण पुल को 18 जनवरी से 18 फरवरी तक बंद रखा जायेगा. पुल बंद होने से […]
संवाददाता,साहिबगंजसाहिबगंज शहर के टमटम स्टैंड से झरना कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी, सहित अन्य मुहल्ला में जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. मिली जानकारी के अनुसार रेलवे दोहरीकरण कार्य होने के कारण रेलवे पुल में मरम्मत होने के कारण पुल को 18 जनवरी से 18 फरवरी तक बंद रखा जायेगा. पुल बंद होने से खास कर स्कूली बच्चों को अधिक दिक्कत होगी. स्टेशन प्रबंधक केपी सिंह ने बताया कि पुल के समीप सूचना दे दी गयी हैं. ………..फोटों नं 16 एसबीजी 2 हैं.कैप्सन: शुक्रवार को टमटम स्टैंड का रेलवे पुल