बीडीओ ने की पंचायतवार कार्यों की समीक्षा
फोटों नं 16 एसबीजी 20 है.कैप्सन: शुक्रवार को बीडीओ बैठक करते पंचायत व रोजगार सेवक के साथ प्रतिनिधि, मंडरो प्रखंड मुख्यालय मंडरो के बीडीओ रोशन साह की अध्यक्षता में सभी पंचायत एवं रोजगार सेवक एवं पंचायत समितियों की बैठक हुई. जिसमें पंचायतवार कार्यों की समीक्षा की गई. मौजूद पंचायत व रोजगार सेवकों से कहा कि […]
फोटों नं 16 एसबीजी 20 है.कैप्सन: शुक्रवार को बीडीओ बैठक करते पंचायत व रोजगार सेवक के साथ प्रतिनिधि, मंडरो प्रखंड मुख्यालय मंडरो के बीडीओ रोशन साह की अध्यक्षता में सभी पंचायत एवं रोजगार सेवक एवं पंचायत समितियों की बैठक हुई. जिसमें पंचायतवार कार्यों की समीक्षा की गई. मौजूद पंचायत व रोजगार सेवकों से कहा कि पिछले बैठक में भी डायरेक्टर द्वारा निर्देश दिया गया था कि यूआइडी एवं आइडी के साथ ही इंदिरा आवास का प्रतिवेदन जमा करने के निर्देश दिये गये परंतु अब तक जमा नहीं हो पाना लापरवाही को दर्शाता है. उन्होंने पंचायत एवं रोजगार सेवक को निर्देश देेते हुए कहा कि लंबित पडे़ प्रतिवेदनों को जल्द निबटायें. साथ ही 14वें वित्त आयोग को अप टू डेट करें. वहीं बीडीओ ने पंचायत समिति से कहा कि पुराने योजना को जल्द पूर्ण करते हुए नई योजना की रूप रेखा तैयार करें. क्योंकि पंचायत समिति के लिये 14 लाख की राशि आकर पैडिंग पड़ी हुई हैं. अवसर पर अभिनेश किस्कू, सुशील सोरेन, राधा यादव, राजीव पांडे, जयप्रकाश मांझी, बीपीओ प्रकाश सोरेन सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे.
