ओके… सरस्वती पूजा की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राएं
नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज24 जनवरी को मां सरस्वती की पूजा-अर्चना को लेकर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न पूजा समिति व स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा तैयारी की जा रही है. शहर के साउथ कॉलोनी, भरतीया रोड, झरना कॉलोनी, बाटा रोड, तिलकाधारी कु ंआ, गुल्ली भट्ठा, पटनियां टोला, तालबन्ना, रसूलपुर दहला, पुरानी साहिबगंज, सकरूगढ़, कॉलेज रोड, […]
नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज24 जनवरी को मां सरस्वती की पूजा-अर्चना को लेकर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न पूजा समिति व स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा तैयारी की जा रही है. शहर के साउथ कॉलोनी, भरतीया रोड, झरना कॉलोनी, बाटा रोड, तिलकाधारी कु ंआ, गुल्ली भट्ठा, पटनियां टोला, तालबन्ना, रसूलपुर दहला, पुरानी साहिबगंज, सकरूगढ़, कॉलेज रोड, कृष्णनगर, बड़तल्ला, केलाबाड़ी पोखरिया, समलापुर सहित दर्जनों मुहल्ले, सरकारी-गैर सरकारी विद्यालयों व कोचिंग सेंटरों में सरस्वती पूजा होगी. वहीं शहर के तालबन्ना, गुल्लीभट्ठा, सकरोगढ़ फाटक, स्टेडियम रोड में मूर्तिकार आकर्षक व भव्य प्रतिमा बनाने में जुटे हैं.