10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… गुरुद्धारा मठ मंदिर से चोरी हुई राधाकृष्ण की मूर्ति बरामद

पीले रंग के झोले में मूर्ति को मंदिर के बाहर छोड़ गया चोरडीएसपी ने कहा मूर्ति बरामदगी के बाद भी तलाश रहेगी जारीफोटो नंबर 17 एसबीजी 08,09 व 10 हैकैप्सन: शनिवार को मंदिर के बाहर लगी भीडमंदिर में छानबीन करते पुलिस पदाधिकारी बरामद मंदिर की मूर्तिप्रतिनिधि, साहिबगंजपुलिस की बढ़ती दबिश के बाद बीती शुक्रवार की […]

पीले रंग के झोले में मूर्ति को मंदिर के बाहर छोड़ गया चोरडीएसपी ने कहा मूर्ति बरामदगी के बाद भी तलाश रहेगी जारीफोटो नंबर 17 एसबीजी 08,09 व 10 हैकैप्सन: शनिवार को मंदिर के बाहर लगी भीडमंदिर में छानबीन करते पुलिस पदाधिकारी बरामद मंदिर की मूर्तिप्रतिनिधि, साहिबगंजपुलिस की बढ़ती दबिश के बाद बीती शुक्रवार की रात चोरी की गयी राधाकृष्ण की मूर्ति मंदिर के बाहर चोर छोड़ गया. शहर के तालबन्ना मुहल्ला स्थित गुरुद्वारा मठ मंदिर से चोरी हुए भगवान राधा कृष्ण की मूर्ति, घंटी, पंचमुखी दीप, शंख को नगर थाना पुलिस ने शनिवार सुबह आठ बजे मंदिर के दरवाजे से बरामद किया. पुलिस के अनुसार बढ़ती दबिश के कारण चोरों ने मूर्ति व अन्य समानों को छोड़ गया. जानकारी के अनुसार मंदिर में काम करने वाली पुजारिन आरती जब पूजा करने मंदिर पहुंची तो एक झोला मंदिर के बाहर रखा देखा. इस पर उन्होंने इसकी सूचना मंदिर के पुजारी व मुहल्ले के लोगों को दी. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत नगर थाना पुलिस को दी. प्रभारी नगर थाना प्रभारी विनोद तिर्की, सअनि रामचंद्र प्रसाद मौके पर पहुंच कर झोले की तलाशी ली. उसमें से राधा कृष्ण की मूर्ति मिली. इधर डीएसपी शशिभूषण ने बताया कि मूर्ति की बरामदगी के बाद भी चोरों की तलाश पुलिस सरगरमी से कर रही है. वहीं शहर के तालबन्ना स्थित गुरुद्वारा मठ मंदिर से भगवान राधाकृष्ण की मूर्ति बरामद होने पर लोगों में हर्ष व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें