ओके,….. इग्नू में नामांकन की तिथि बढ़ी
साहिबगंज . साहिबगंज कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केेंद्र में जनवरी 2015 सत्र में विलंब शुल्क के साथ नामांकन अब 25 जनवरी तक होगा. इग्नू के कॉर्डिनेटर डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि नामांकन 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ लिया जायेगा……………………………कर्मचारी की कमी, काम बाधितसाहिबगंज . साहिबगंज कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की कमी से […]
साहिबगंज . साहिबगंज कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केेंद्र में जनवरी 2015 सत्र में विलंब शुल्क के साथ नामांकन अब 25 जनवरी तक होगा. इग्नू के कॉर्डिनेटर डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि नामांकन 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ लिया जायेगा……………………………कर्मचारी की कमी, काम बाधितसाहिबगंज . साहिबगंज कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की कमी से कार्यालय का कामकाज व पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. शनिवार को कॉलेज कार्यालय में कर्मचारी के नहीं रहने से विद्यार्थियों को कई तरह के प्रमाणपत्र बनवाने में परेशानी हुई. इस समय छात्रवृत्ति का फॉर्म भरा जा रहा है. उसमें कॉलेज का प्राधिकार पत्र बोनाफाइड प्रमाण पत्र लगाना आवश्यक है. उक्त प्रमाण पत्र बनवाने में विद्यार्थिंयों के पसीने छूट रहे हैं…………………………कॉलेजकर्मियों का धरना कलबरहरवा . बीएसके कॉलेज शिक्षक संघ छठा वेतमान के लिये विश्वविद्यालय प्रशासन का ध्यान केंद्रित करने के लिये 21 जनवरी को कॉलेज परिसर में धरना देगा. यह जानकारी संघ के सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह ने दी है.