ओके… 22 व 23 जनवरी को प्रखंड स्तरीय बाल समागम
बैठक में बाल समागम संचालन समिति का हुआ गठन, बीडीओ बने अध्यक्ष फोटो नंबर 19 एसबीजी 4 हैकैप्सन: सोमवार को बैठक मे उपस्थित बीइइओ व अन्य नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजप्रखंड संसाधन केेंद्र में सोमवार को बीइइओ जलेश्वर साह की अध्यक्षता में बाल समागम 2014-15 के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक बैठक हुई. बैठक में बाल समागम […]
बैठक में बाल समागम संचालन समिति का हुआ गठन, बीडीओ बने अध्यक्ष फोटो नंबर 19 एसबीजी 4 हैकैप्सन: सोमवार को बैठक मे उपस्थित बीइइओ व अन्य नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजप्रखंड संसाधन केेंद्र में सोमवार को बीइइओ जलेश्वर साह की अध्यक्षता में बाल समागम 2014-15 के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक बैठक हुई. बैठक में बाल समागम 2014-15 के प्रखंड स्तरीय आयोजन 22 व 23 जनवरी को कराने पर विचार हुआ. साथ ही बाल समागम संचालन समिति का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सदर बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह, सचिव प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जलेश्वर साह, सदस्य विनोद यादव, प्रदीप कुमार, बीपीओ कुणाल किशोर व सुकृति को मनोनीत किया गया.