सफलता ही जीवन की कुंजी : मुरलीधर
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजितफोटो नं 20 एसबीजी 4,5 है.कैपसन: मंगलवार को मंचासीन अतिथिगणउपस्थित छात्राएंनेताजी की जयंती पर मोमबत्ती, लंबी बाल व शंख वादन प्रतियोगिता का आयोजन नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज सफलता ही जीवन की कुंजी है. यह बातें मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक मुरलीधर ठाकुर ने मंगलवार को सुबह 11 बजे […]
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजितफोटो नं 20 एसबीजी 4,5 है.कैपसन: मंगलवार को मंचासीन अतिथिगणउपस्थित छात्राएंनेताजी की जयंती पर मोमबत्ती, लंबी बाल व शंख वादन प्रतियोगिता का आयोजन नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज सफलता ही जीवन की कुंजी है. यह बातें मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक मुरलीधर ठाकुर ने मंगलवार को सुबह 11 बजे भरतिया रोड स्थित यमुना दास चौधरी बालिका उच्च विद्यालय परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कही. जयंती पर न्यू झारखंड युवा क्लब द्वारा आयोजित स्कूली छात्राओं के बीच मोमबत्ती, शंख वादन प्रतियोगिता व लंबी बाल प्रतियोगिता के का आयोजन किया गया. मौके पर श्री ठाकुर ने कहा छात्राएं यह सुनिश्चित कर लें कि मंजिल पाने के लिये लगन व मेहनत दोनों की आवश्यकता है. वहीं दर्जनों विद्यालयों के छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया. अवसर पर विशिष्ट अतिथि अनुकूल चंद्र मिश्र, उत्तम कुमार, विनोद यादव, शिव यादव, मोती यादव, प्रशांत कुमार, हलदर पासवान सहित दर्जनों छात्राएं उपस्थित थी. किन प्रतियोगिता में कौन आया प्रथम मोमबत्ती प्रतियोगिताप्रथम प्रतीक्षा मिश्रा, द्वितीय पायल रानी, तृतीय पूनम कुमारी शंख वादनप्रथम शिवरण कुमारी, द्वितीय स्नेहा कुमारी, तृतीय निशा रानी. लंबी बाल प्रथम संगीता हांसदा, द्वितीय पूनम कुमारी, तृतीय शिवरण कुमारी.
