ओके::साहिबगंज स्टेशन पर चला सघन टिकट जांच अभियान, 42 यात्री पकड़े गये

संवाददाता, साहिबगंज साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को चलाये गये सघन टिकट जांच अभियान के दौरान 42 यात्रियों को पकड़ा गया. उनसे कुल 6000 रुपये जुर्माना वसूले गये. सीआइटी विजय कुमार ने बताया कि रेलवे मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में 25 यात्रियों को पकड़ा गया. जिन्हें तीन हजार पांच रुपये जुर्माना देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 6:02 PM

संवाददाता, साहिबगंज साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को चलाये गये सघन टिकट जांच अभियान के दौरान 42 यात्रियों को पकड़ा गया. उनसे कुल 6000 रुपये जुर्माना वसूले गये. सीआइटी विजय कुमार ने बताया कि रेलवे मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में 25 यात्रियों को पकड़ा गया. जिन्हें तीन हजार पांच रुपये जुर्माना देने के बाद छोड़ दिया गया.जबकि उनके नेतृत्व में चलाये गये अभियान में 17 यात्रियों से 2995 रुपये वसूल कर छोड़ दिया गया. इस मौके पर सघन टिकट जांच अभियान में मालदा केबी सिकंदर, सीटीआइ बीएन यादव, शंभुनाथ सिंह, उमेश राम, लाल हेंब्रम, सलील कुमार मौजूद थे. टिकट जांच अभियान को लेकर बेटिकट यात्रा कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया. टिकट खिड़कियों में भीड़ जुट गयी.