ओके……..स्टेडियम में परेड का पूर्वाभ्यास जारी
फोटो नं0 20 एसबीजी 1 हैकैप्सन- मंगलवार को परेड पूर्वाभ्यास करते जवान24 जनवरी को सुबह नौ बजे परेड का निरीक्षण करेंगे डीसी व एसपी संवाददाता, साहिबगंज26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस समारोह के परेड का पूर्वाभ्यास मंगलवार को सिदो-कान्हू स्टेडियम में सुबह नौ बजे दूसरे दिन भी जारी रहा. परेड के लिए जिले के 13 प्लाटून […]
फोटो नं0 20 एसबीजी 1 हैकैप्सन- मंगलवार को परेड पूर्वाभ्यास करते जवान24 जनवरी को सुबह नौ बजे परेड का निरीक्षण करेंगे डीसी व एसपी संवाददाता, साहिबगंज26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस समारोह के परेड का पूर्वाभ्यास मंगलवार को सिदो-कान्हू स्टेडियम में सुबह नौ बजे दूसरे दिन भी जारी रहा. परेड के लिए जिले के 13 प्लाटून जिला सशस्त्र बल, झारखंड पुलिस बल, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी सीनियर गु्रप, एनसीसी जूनियर गु्रप, गर्ल्स गाइड नवोदय विद्यालय, गर्ल्स गाइड यमुनादास बालिका उच्च विद्यालय, महाविद्यालय, रेलवे इंटरस्तरीय विद्यालय, राजस्थान इंटरस्तरीय विद्यालय, पब्लिक उच्च विद्यालय, नवोदय विद्यालय के छात्रों, फायर बिग्रेड की प्लाटून ने भाग लिया. ज्ञात हो कि 24 जनवरी को सुबह बजे परेड का निरीक्षण डीसी उमेश प्रसाद सिंह व एसपी सुनील भास्कर करेंगे. एनडीसी को परेड में भाग लेने वाले प्लाटूनों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था करने की बात कही.