ओके…. साहिबगंज कॉलेज में डिग्री वन की परीक्षा शुरू

साहिबगंज . साहिबगंज कॉलेज में मंगलवार से डिग्री वन की परीक्षा शुरू हुई है. परीक्षा के पहले दिन डिग्री वन के ऑनर्स ग्रुप ए की परीक्षा हुई. इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ सिकंदर प्रसाद यादव ने बताया कि डिग्री वन के परीक्षा में पहले दिन करीब 376 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. श्री यादव ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 7:02 PM

साहिबगंज . साहिबगंज कॉलेज में मंगलवार से डिग्री वन की परीक्षा शुरू हुई है. परीक्षा के पहले दिन डिग्री वन के ऑनर्स ग्रुप ए की परीक्षा हुई. इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ सिकंदर प्रसाद यादव ने बताया कि डिग्री वन के परीक्षा में पहले दिन करीब 376 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. श्री यादव ने बताया कि साहिबगंज कॉलेज में राजमहल, बोरियो व धमड़ी कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इधर परीक्षा के पहले दिन ही कई छात्र-छात्राओं का रौल नंबर व सीट नहीं मिलने पर उनलोगों को करीब दस मिनट तक इधर-उधर भटकना पड़ा. इसके बाद सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा दिलाने के लिए कला भवन में शिफ्ट कराया गया.

Next Article

Exit mobile version