ओके…. डाकघर बचत अभिकर्ताओं ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र
संवाददाता, साहिबगंजडाकघर अभिकर्ताओं को पिछले कई वर्षों से उन्हें मेहनताना नहीं मिला है. सरकार द्वारा अभिकर्ताओं की उपेक्षा किये जाने के विरोध में मंगलवार को श्रवण कुमार मोदी के नेतृत्व में हस्ताक्षरयुक्त पत्र केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, मुख्यमंत्री रघुवर दास के नाम डीसी के माध्यम से भेजा गया है. ज्ञापन में कहा गया है […]
संवाददाता, साहिबगंजडाकघर अभिकर्ताओं को पिछले कई वर्षों से उन्हें मेहनताना नहीं मिला है. सरकार द्वारा अभिकर्ताओं की उपेक्षा किये जाने के विरोध में मंगलवार को श्रवण कुमार मोदी के नेतृत्व में हस्ताक्षरयुक्त पत्र केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, मुख्यमंत्री रघुवर दास के नाम डीसी के माध्यम से भेजा गया है. ज्ञापन में कहा गया है कि अच्छे दिन कब आये, वर्ष 1998 के पूर्व अभिकर्ताओं के डाकघर में निवेशित रकम पर एक प्रतिशत एवं उससे भी अधिक कमीशन थे. लेकिन वर्ष 1998 से अब तक महंगाई कई गुणा बढ़ चुकी है. लेकिन डाकघर प्रोत्साहन राशि भी बंद कर दी है. जबकि अभिकर्ता कड़ी मेहनत से विनियोग राशि जुटा कर डाकघर में जमा करवाते हैं. जिससे देश के विकास में सहायक हो सके. वहीं भारत सरकार के निर्देशानुसार देय कमीशन पर डाकघर द्वारा 10 प्रतिशत आयकर काटा जाता है लेकिन कटा हुआ रकम पेन नंबर पर अभी तक न तो जमा किया गया है और न ही इनकम टैक्स से वित्तीय वर्ष 2007 से अभी तक रिफंड नहीं मिला है. मौके पर श्रवण कुमार मोदी, नंदकिशोर दास, कल्पना सिंह, रीता देवी, नीता गुप्ता, राजकुमार सिंह, चंदन कुमार रमानी, चंदा कुमारी, गौर रंजन हाजरा, सुनील कुमार मौजूद थे.क्या है उपेक्षासरकार द्वारा महंगाई के मद्देनजर कमीशन दर में बढ़ोतरी करने, प्रोत्साहित राशि पुन: चालू कर भुगतान करने, पारिवारिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से समुचित बीमा की व्यवस्था करने, सरकार द्वारा अभिकर्ता को डाकघर में बैठने के लिये एक उपयुक्त जगह की व्यवस्था करने जिससे निवेशकों को सेवा के साथ-साथ सुरक्षा भी प्रदान करने, सरकार द्वारा अभिकर्ताओं के प्रोविडेंट फंड की भी व्यवस्था करने की मांग की है.