विज्ञान प्रदर्शनी से होता है मनोविकास

संवाददाता, साहिबगंजविज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों का होता है मानसिक विकास. यह बातें डीईओ भेलेरियन तिर्की ने गुरुवार को टाउन हॉल स्थित विज्ञान प्रदर्शनी में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही. इससे पूर्व उन्होंने कार्यक्रम का द्वीप प्रज्वलित कर विधिवत उदघाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी से बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 7:02 PM

संवाददाता, साहिबगंजविज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों का होता है मानसिक विकास. यह बातें डीईओ भेलेरियन तिर्की ने गुरुवार को टाउन हॉल स्थित विज्ञान प्रदर्शनी में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही. इससे पूर्व उन्होंने कार्यक्रम का द्वीप प्रज्वलित कर विधिवत उदघाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी से बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सकता है. इधर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति अभिरूचि पैदा करने के लिए जिला स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन गुरुवार को टाउन हॉल पोखरिया में किया गया. जिले के नौ प्रखंड से स्तर पर चयनित 79 सभी प्रतिभागी अपने-अपने 48 प्रदर्शन के साथ टाउन हॉल पोखरिया मंें आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीईओ भेलेरियन तिर्की ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों के मनोबल में अभिवृद्धि के लिए किया गया. मौके पर निर्णायक मंडल में प्रो शिवशंकर झा, मदीर कुमार, सोमनाथ सन्याल ने सर्वश्रेष्ठ तीन स्कूल में प्रथम कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बरहेट के पूजा कुमारी व पुष्पा कुमारी को कचड़ा संकट, द्वितीय आदर्श कन्या मध्य विद्यालय पोखरिया के सुरभि कुमारी व मधुलिता को ऊर्जा संसाधन व संरक्षण सौर ऊर्जा, तृतीय केजीभीपी बरहेट के प्रतिमा कुमारी, प्रियंका द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य के मामले मे बनाये गये प्रदर्शनी को चयनित किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुजीत कुमार, सुभाष, प्रभात कुमार सिंह, रजीबुल, इस्लाम सहित कई शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा.————————फोटो नं 22 एसबीजी 1,2,3 हैं.कैप्सन: गुरुवार को कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उदघाटन करते डीइओ व अन्य, लगा प्रदर्शनी, उपस्थित लोग.

Next Article

Exit mobile version