ओवर लोडेड ट्रकों को किया जब्त
बरहरवा : थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पथों पर सोमवार को जिला खनन पदाधिकारी फेंकू राम ने औचक निरीक्षण कर कई ओवर लोडेड वाहनों को जब्त किया. वहीं मोबाइल पुलिस द्वारा भी गश्ती के क्रम में पांच ओवर लोड ट्रक को जब्त किया गया. जब्त ट्रक डब्ल्यूबी 59 ए 0460, डब्ल्यूबी 65 बी 4304, डब्ल्यूबी 65 […]
बरहरवा : थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पथों पर सोमवार को जिला खनन पदाधिकारी फेंकू राम ने औचक निरीक्षण कर कई ओवर लोडेड वाहनों को जब्त किया. वहीं मोबाइल पुलिस द्वारा भी गश्ती के क्रम में पांच ओवर लोड ट्रक को जब्त किया गया.
जब्त ट्रक डब्ल्यूबी 59 ए 0460, डब्ल्यूबी 65 बी 4304, डब्ल्यूबी 65 ए 4102, डब्ल्यूबी 65 ए 7103 तथा डब्ल्यूबी 57 बी 2874 को बरहरवा थाना में लगाया गया है. इसके अलावे भी कई ट्रकों के जब्त होने की सूचना है. समाचार लिखे जाने तक जिला खनन पदाधिकारी की ओर से छापेमारी जारी है.