शिक्षक नियुक्ति मामले में हुई दावों की जांच

साहिबगंज : साहिबगंज जिले में शिक्षक नियुक्ति के मामले में दावा की आपत्ति की जांच शुक्रवार को विकास भवन के सभागार में डीसी उमेश प्रसाद सिंह की उपस्थिति में गठित टीमों द्वारा आपत्ति की जांच दिन भर की गयी. मौके पर डीएसइ सुरेंद्र पांडे ने बताया कि साहिबगंज जिले के लिये 638 शिक्षकों की नियुक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 6:02 PM

साहिबगंज : साहिबगंज जिले में शिक्षक नियुक्ति के मामले में दावा की आपत्ति की जांच शुक्रवार को विकास भवन के सभागार में डीसी उमेश प्रसाद सिंह की उपस्थिति में गठित टीमों द्वारा आपत्ति की जांच दिन भर की गयी. मौके पर डीएसइ सुरेंद्र पांडे ने बताया कि साहिबगंज जिले के लिये 638 शिक्षकों की नियुक्ति के लिये 10373 आवेदन मिले थे.

जिसमें से 235 लोगों ने आपत्ति दर्ज की थी. उसी आपत्ति की जांच की गयी. मौके पर डीईओ भेलेरियन तिर्की, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, डीपीआरओ रामनिवास सिंह, डीटीओ प्रदीप तिग्गा, सदर एसडीओ जितेंद्र देव सहित कई पदाधिकारी व सभी प्रखंड के बीडीओ बारी बारी से जांच की. बाल श्रमिक पुनर्वास समिति की हुई समीक्षा विकास भवन के सभागार में डीसी उमेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता मंे बाल श्रमिक पुनर्वास समिति विभाग की समीक्षा हुई.

जिसमें नये सत्र 15-18 में बाल श्रमिकों के नामांकन के लिए छात्रों के चयन, विद्यालय के संचालन के लिए रिक्त पदों के लिये मानदेय पर कर्मियों की नियुक्ति, छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण, विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था, विद्यालय में अध्ययनरत बाल श्रमिकों के माता-पिता को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने, सभी कर्मियों का अवधि विस्तार, कुर्सी टेबुल तथा छात्रों को बैठने के लिये दरी की आपूर्ति पर चर्चा की गयी. जिसमें सभी मामले को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया. मौके पर बाल श्रमिक पुनर्वास पदाधिकारी आगिस्टनप्रफुल बेग, जिला खनन पदाधिकारी फेंकू राम, क्षेत्रीय पदाधिकारी नंदा राय, योेगेंद्र सिंह सहित कई विभाग के पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version