ओके :::: वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों में आक्रोश
साहिबगंज. जिले के प्राथमिक शिक्षकों को नवंबर 14 से वेतन नहीं मिला है. इसका कारण जिला में वेतन मद में आवंटन का नहीं होना है. शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोरंजन कुमार, अलमा मरांडी, मासियस हेंब्रम, साहेब हसन, सुशील वर्णवास मुर्मर्ू, दयाचंद्र रजक शिक्षकों का कहना है कि बच्चे विभिन्न शहरों में उच्च शिक्षा प्राप्त करते […]
साहिबगंज. जिले के प्राथमिक शिक्षकों को नवंबर 14 से वेतन नहीं मिला है. इसका कारण जिला में वेतन मद में आवंटन का नहीं होना है. शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोरंजन कुमार, अलमा मरांडी, मासियस हेंब्रम, साहेब हसन, सुशील वर्णवास मुर्मर्ू, दयाचंद्र रजक शिक्षकों का कहना है कि बच्चे विभिन्न शहरों में उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं. उन्हें समय पर रुपये नहीं भेजने से काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. संबंध में शिक्षकों ने डीसी से हस्तक्षेप करने की मांग की है. मनोरंजन कुमार ने कहा कि यदि जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा समय पर आवंटन हेतु मांग पत्र भेज दिया जाता तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती.