हज के लिए ऑनलाइन फॉर्म मिलना हुआ शुरू

फोटो नंबर 23 एसबीजी 24 हैकैप्सन: हज फॉर्म जारी करते संयुक्त सचिव व अन्य प्रतिनिधि, साहिबगंज2015 में हज पर जाने वाले के लिए राज्य हज कमेटी द्वारा शुक्रवार से ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू हो गया है. जिला हज कमेटी के अनवर अली ने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसकी दो हार्ड कॉपी निकाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 7:02 PM

फोटो नंबर 23 एसबीजी 24 हैकैप्सन: हज फॉर्म जारी करते संयुक्त सचिव व अन्य प्रतिनिधि, साहिबगंज2015 में हज पर जाने वाले के लिए राज्य हज कमेटी द्वारा शुक्रवार से ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू हो गया है. जिला हज कमेटी के अनवर अली ने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसकी दो हार्ड कॉपी निकाल कर उस कॉपी में फोटो चिपकाना होगा. फोटो में करीब 70 फीसदी सामने का चेहरा होना जरूरी है. जबकि पीछे का बैक ग्राउंड सादा होना चाहिए. वहीं ब्लड ग्रुप रिपोर्ट, अस्थमा, ब्लड प्रेशर का रिपोर्ट संलग्न करना अनिवार्य है. फॉर्म के साथ पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पासबुक, निरस्त चेक व शपथपत्र की कॉपी देना अनिवार्य है. फॉर्म रजिस्ट्रेशन के लिए 300 रुपये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट नंबर 34532361460 में गुलाबी रंग के रसीद के साथ व्यवस्थापक हज कमेटी साहिबगंज के पास जमा कराना होगा.

Next Article

Exit mobile version