ओके…. विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण

प्रतिनिधि, बोरियो बोरियो प्रखंड के अंतर्गत विशनपुर पंचायत के दर्जनों योजनाओं का निरीक्षण गुरुवार की देर शाम बीडीओ गौतम भगत ने किया. इस क्रम में बड़ा बनगांवा सीमा से आगे मिट्टी मोरम सड़क निर्माण गदरा घाट से दागीपुर सीमा तक, बीरबल के घर से नदी तक, पटलोहरा, चौक बास्को, विशनपुर आदि गांवों में इंदिरा आवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 7:02 PM

प्रतिनिधि, बोरियो बोरियो प्रखंड के अंतर्गत विशनपुर पंचायत के दर्जनों योजनाओं का निरीक्षण गुरुवार की देर शाम बीडीओ गौतम भगत ने किया. इस क्रम में बड़ा बनगांवा सीमा से आगे मिट्टी मोरम सड़क निर्माण गदरा घाट से दागीपुर सीमा तक, बीरबल के घर से नदी तक, पटलोहरा, चौक बास्को, विशनपुर आदि गांवों में इंदिरा आवास योजनाओं का निरीक्षण किया. वहीं बीडीओ द्वारा पोखरिया पहाड़ों के ग्रामीणों के शिकायत के आलोक में व उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पोखरिया पहाड़ से स्कूल का निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने बीडीओ को बताया कि स्कूल एक साल से बंद है. निरीक्षण के बाद बीडीओ ने विद्यालय के प्रधान शिक्षक का वेतन अगले आदेश तक बीइइओ को बंद करने का निर्देश दिया. मौके पर रजनीश परासर, जोन बेसरा आदि उपस्थित थे. …………………………..फोटो नंबर 23 एसबीजी 16 हैकैप्सन: निरीक्षण करते बीडीओ

Next Article

Exit mobile version