ओके…नप की बैठक में टैक्स वसूली पर हुई चर्चा

फोटो नंबर 23 एसबीजी 13 हैकैप्सन: शुक्रवार को बैठक करते नप अध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि, साहिबगंजनगर पर्षद सभागार में शुक्रवार को टैक्स समिति की बैठक नगर पर्षद अध्यक्ष राजेश प्रसाद गोंड की अध्यक्षता में हुई. बैठक में तहसीलदारों को लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत वसूली करने का निर्देश दिया गया. जबकि तहसीलदार मदन प्रसाद व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 8:02 PM

फोटो नंबर 23 एसबीजी 13 हैकैप्सन: शुक्रवार को बैठक करते नप अध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि, साहिबगंजनगर पर्षद सभागार में शुक्रवार को टैक्स समिति की बैठक नगर पर्षद अध्यक्ष राजेश प्रसाद गोंड की अध्यक्षता में हुई. बैठक में तहसीलदारों को लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत वसूली करने का निर्देश दिया गया. जबकि तहसीलदार मदन प्रसाद व राकेश कुमार पासवान को बेहतर टैक्स वसूली के लिये सराहना किया गया. बैठक में राजेंद्र मार्केट व नगरपर्षद की जमीन पर अपने खर्च पर बनायी गयी दुकानों का एग्रीमेंट दोबारा नहीं करने का निर्णय लिया गया. बैठक मंे पूर्वी फाटक पर बंद पड़े दुकान का ताला मजिस्टेट के उपस्थिति में खुलवाने का निर्णय लिया गया. वहीं शहर के सभी मीट दुकान के लाइसेंस धारियों का लाइसेंस नवीकरण के लिये 500 रुपये व नये लाइसेस के लिये 1000 रुपये निर्धारित की गयी. मौके पर नप के इओ चंद्रकिशोर यादव, उपाध्यक्ष विनिता देवी, वार्ड पार्षद निजामुद्दीन, सुनीलमंडल, ललन सिंह, शिशु सिन्हा, आशा देवी व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version