साहिबगंज के बीएसएफ जवान उद्यमपुर में शहीद
साहिबगंज : शहर के सकरूगढ़ स्थित किदवई पथ के रहनेवाले उद्यमपुर में तैनात बीएसएफ के जवान अखिलेश दुबे गुरुवार की रात सीमा पार से गोली फायरिंग में शहीद हो गये. इससे किदवई पथ स्थित उनके आवास पर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. जवान के मौत की खबर सुनने के बाद उनका पूरा परिवार साहिबगंज स्थित […]
साहिबगंज : शहर के सकरूगढ़ स्थित किदवई पथ के रहनेवाले उद्यमपुर में तैनात बीएसएफ के जवान अखिलेश दुबे गुरुवार की रात सीमा पार से गोली फायरिंग में शहीद हो गये. इससे किदवई पथ स्थित उनके आवास पर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. जवान के मौत की खबर सुनने के बाद उनका पूरा परिवार साहिबगंज स्थित घर में ताला लगाकर पैतृक गांव दुबौली चले गये है.
उनका पार्थिव शरीर शनिवार को पैतृक गांव बिहार के दुबौली पहुंचेगी. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. अखिलेश दूबे के पिता देवेंद्र दूबे ने बताया कि अखिलेश दूबे के मौत की खबर उनके रेजिमेंट के अफसर ने उन्हें मोबाइल पर दी. शहीद अखिलेश दूबे की पढ़ाई साहिबगंज कॉलेज से हुई है.