मतदाता दिवस आज, चार जगहों पर लेंगे शपथ
साहिबगंज . राष्ट्रीय मतदाता दिवस रविवार को जिला मुख्यालय के बंगला बालक मध्य विद्यालय, सेंट्रल स्कूल, साहिबगंज कॉलेज, जिला परिषद में मनायी जायेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि 11584 मतदाता नये हैं. जिसमें पुरुष 6440, महिला 5140 है. पूरे जिले में कुल 689168 मतदाता है. जिसमंे नये मतदाताओं को […]
साहिबगंज . राष्ट्रीय मतदाता दिवस रविवार को जिला मुख्यालय के बंगला बालक मध्य विद्यालय, सेंट्रल स्कूल, साहिबगंज कॉलेज, जिला परिषद में मनायी जायेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि 11584 मतदाता नये हैं. जिसमें पुरुष 6440, महिला 5140 है. पूरे जिले में कुल 689168 मतदाता है. जिसमंे नये मतदाताओं को पहचान पत्र दिया जायेगा. साथ ही शपथ दिलायी जायेगी. सभी बूथों पर बीएलओ के द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया जायेगा. चार स्थानों पर डीसी, एसपी, एसी, डीडीसी भाग लेंे.