जिला सफाई समित ने किया ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव
फोटों नं 25 एसबीजी 9 हैं.कैप्सन: रविवार का छिडकाव करते समिति के सदस्यगण नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजगणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला सफाई समिति ने गांधी चौक पर सफाई के प्रति सजग रहने वाले गुल्ली भट्ठा निवासी सह रिक्शा चालक श्याम प्रसाद को कंबल देकर सम्मानित किया. वहीं समिति के सदस्यों ने गांधी चौक से […]
फोटों नं 25 एसबीजी 9 हैं.कैप्सन: रविवार का छिडकाव करते समिति के सदस्यगण नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजगणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला सफाई समिति ने गांधी चौक पर सफाई के प्रति सजग रहने वाले गुल्ली भट्ठा निवासी सह रिक्शा चालक श्याम प्रसाद को कंबल देकर सम्मानित किया. वहीं समिति के सदस्यों ने गांधी चौक से टीजी रोड, चौक बाजार, बाटा रोड, भरतिया रोड सहित अन्य प्रमुख गली मुहल्ले मे ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव किया. इस अवसर पर नवीन भगत, जयप्रकाश सिन्हा, सुशील भगत, संजय पटेल, जयप्रकाश पोद्दार, विक्की कुमार तांती, आलोक दयाल, अरविंद गुप्ता आदि थे.