मुख्यमंत्री करेंगे मेला का उद्घाटन !

राजमहल : राजकीय माघी मेला की तैयारी को लेकर रविवार को स्थानीय स्ंिाघीदलान परिसर स्थित नगर भवन में बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता एसडीओ विधान चंद्र चौधरी ने की. श्री चौधरी ने मेला को सफल बनाने की तैयारी को लेकर चर्चा की. मौके पर डीएसपी लोदगा मूमरू, बीडीओ विजय कुमार सोनी, मो शफीक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2015 9:16 AM

राजमहल : राजकीय माघी मेला की तैयारी को लेकर रविवार को स्थानीय स्ंिाघीदलान परिसर स्थित नगर भवन में बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता एसडीओ विधान चंद्र चौधरी ने की.

श्री चौधरी ने मेला को सफल बनाने की तैयारी को लेकर चर्चा की. मौके पर डीएसपी लोदगा मूमरू, बीडीओ विजय कुमार सोनी, मो शफीक आलम, विजय कुमार, सीओ जियाउल अंसारी, कार्यपालक पदाधिकारी राधेश्याम रवि, प्रमुख डेविड हांसदा, आरक्यूएस के प्रबंधक विनोद कुमार वर्मा, संजीव दे, कार्तिक साह, निर्भय सिंह, पंकज घोष, जयंत सिंह, संजीव गौरव, गगन बापू, कुमार गौरव, पार्थ कुमार दत्ता, मिठून पांडे सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version