ओके…. समाख्या की 60 प्रशिक्षु हुई रवाना
बोरियो . झारखंड महिला समाख्या की ओर से रांची खेल गांव में आयोजित वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए साहिबगंज के महिला शिक्षण केंद्र व विशेष प्रशिक्षण केंद्र की 60 प्रशिक्षुओं को मंगलवार को रांची रवाना किया गया. इस दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक बाबली कुमार सिन्हा ने बताया कि वार्षिक सम्मेलन का उद्देश्य बताया. […]
बोरियो . झारखंड महिला समाख्या की ओर से रांची खेल गांव में आयोजित वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए साहिबगंज के महिला शिक्षण केंद्र व विशेष प्रशिक्षण केंद्र की 60 प्रशिक्षुओं को मंगलवार को रांची रवाना किया गया. इस दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक बाबली कुमार सिन्हा ने बताया कि वार्षिक सम्मेलन का उद्देश्य बताया. इसमें शिक्षिका पूनम कुमार, रजनी साहा, वार्डन पार्वती जारिका, लेखापाल उर्मिला सर्माड, रात्रि प्रहरी संगीता, रसोइया मरांगविटी समेत आशिर्वाद बस से सभी प्रशिक्षु रांची रवाना हुई है.