बीडीओ से संवेदक की शिकायत
नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजसदर प्रखंड के रामपुर दियारा के दर्जनों ग्रामीणों ने संवेदक द्वारा जबरन लेबर कार्ड रख लेने की शिकायत बीडीओ मिथिलेश सिंह से की है. कहा है कि गांव के संवेदक यसराज ने सबका लेबर कार्ड रख लिया है. मांगने पर कहते हैं कि पंचायत सेवक के पास है. ग्रामीणों को कार्ड नहीं दिया […]
नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजसदर प्रखंड के रामपुर दियारा के दर्जनों ग्रामीणों ने संवेदक द्वारा जबरन लेबर कार्ड रख लेने की शिकायत बीडीओ मिथिलेश सिंह से की है. कहा है कि गांव के संवेदक यसराज ने सबका लेबर कार्ड रख लिया है. मांगने पर कहते हैं कि पंचायत सेवक के पास है. ग्रामीणों को कार्ड नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीण इंद्रदेव सिंह, वकील सिंह, गुलाब सिंह, राजकुमार सिंह, रंगलाल सिंह सहित दर्जनों ने संवेदक से लेबर कार्ड वापस दिलाने की मांग बीडीओ से की है.————————————– रामपुर के ग्रामीणों ने लगाई बीडीओ से ठेकेदार से लेबर कार्ड वापस करवाने की गुहार—————-फोटो नंबर 28 एसबीजी 10 हैकैप्सन: बुधवार को बीडीओ से मिलने पहुंचे रामपुर दियारा के ग्रामीण