ओके….आजसू कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
गांव स्तर पर समिति बनाने का निर्णय प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के जेएन राय रोड स्थित भोजपुरी धर्मशाला में बुधवार को आजसू के जिला कमेटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चतुरानंद पांडेय ने की. बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय कमेटी द्वारा नियुक्त जिला संगठन प्रभारी राजा साहनी उपस्थित हुए. बैठक में गांव स्तर पर […]
गांव स्तर पर समिति बनाने का निर्णय प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के जेएन राय रोड स्थित भोजपुरी धर्मशाला में बुधवार को आजसू के जिला कमेटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चतुरानंद पांडेय ने की. बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय कमेटी द्वारा नियुक्त जिला संगठन प्रभारी राजा साहनी उपस्थित हुए. बैठक में गांव स्तर पर 15 व्यक्तियों की समिति बनाये जाने के प्रस्ताव को पारित किया गया. गांव स्तर पर समिति बनाने के बाद प्रखंड व जिला स्तर पर संगठन बनाया जायेगा. बैठक में आगामी छह फरवरी को अगली बैठक की तिथि निर्धारित की गयी. इसमें अनिवार्य रूप से सभी प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, जिला व केंद्रीय समिति के सदस्यों का उपस्थिति अनिवार्य है. बैठक में मुख्य रूप से प्रदीप कुमार वर्मा, केदार महतो, लक्ष्मण यादव, विभाष कुमार साह, तपन सरकार, रामप्रवेश यादव, अजय कुमार ठाकुर, नवीन दुबे, असगर अली, विनोद कुमार, अमित तिवारी, निरंजन कुमार, सुरजमुनी हांसदा, दीपक कुमार यादव, संतोश कुमार यादव, राजेश कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. सूबे में 50 लाख नए कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ा जायेगा : राजा साहनीसूबे के विभिन्न जिलों व प्रखंड में करीब 50 लाख नये कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ा जायेगा. उक्त बातें बुधवार को आजसू के क्षेत्रीय प्रवक्ता सह संगठन प्रभारी राजा साहनी ने कहीं. उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए ही पंचायत से लेकर जिला तक संगठन का विस्तार किया जा रहा है. इसमें नए व युवा कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ा जायेगा……..फोटो नं 28 एसबीजी 16 हैं.कैप्सन: बुधवार को बैठक करते आजसू कार्यकर्ता व अन्य