profilePicture

114 परिवार विस्थापित

गंगा उफान पर, कई गांवों में घुसा पानीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2013 1:53 AM

गंगा उफान पर, कई गांवों में घुसा पानी

उधवा : गंगा के बढ़ते जल स्तर से प्रखंड के दियारा क्षेत्रों में दर्जनों गांव इन दिनों गंगा कटाव से प्रभावित हैं. गंगा कटाव को लेकर प्रखंड प्रशासन द्वारा सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

सर्वेक्षण के दौरान अब तक 16 गांव के 114 परिवार गंगा कटाव से विस्थापित हो चुके है. बीडीओ शैलेंद्र कुमार रजक ने बताया कि बानू टोला में 34 घर, मोहब्बत टोला 30, निमाई टोला छह, उत्तर पलाशगाछी पंचायत के खट्टी टोला में 23, मट्टू टोला 18 सुरेन टोला के तीन घर गंगा कटाव से प्रभावित हुए हैं.

इसकी रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल को भेजी गयी है. इस मामले में वरीय पदाधिकारियों ने निर्देश मिलने के बाद ही विस्थापित परिवारों को आवश्यकतानुसार सरकारी लाभ दिया जायेगा. इसके अलावा संभावित बाढ़ की समस्या से निबटने के लिए दियारा क्षेत्रों में नाव, खाद्यान चिकित्सा सहित अन्य तैयारी को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version