ओके :::: रसोई गैस वितरण के लिए बनेगी निगरानी कमेटी

साहिबगंज . रसोई गैस वितरण व्यवस्था को दुरुस्त की जायेगी. यह बातें सदर एसडीओ जितेेंद्र कुमार देव ने रसोई गैस वितरण की चरमराती व्यवस्था को देखते हुए कही. मामले में एसडीओ ने विभिन्न मद में वितरण की सूची मांगी. वहीं एसडीओ ने जल्द ही एक निगरानी कमेटी व शिकायत पेटी बनवाने की जानकरी दी. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 7:02 PM

साहिबगंज . रसोई गैस वितरण व्यवस्था को दुरुस्त की जायेगी. यह बातें सदर एसडीओ जितेेंद्र कुमार देव ने रसोई गैस वितरण की चरमराती व्यवस्था को देखते हुए कही. मामले में एसडीओ ने विभिन्न मद में वितरण की सूची मांगी. वहीं एसडीओ ने जल्द ही एक निगरानी कमेटी व शिकायत पेटी बनवाने की जानकरी दी. उन्होंने कहा कि जल्द ही वार्ड पार्षदों की निगरानी में गैस बंटवाने की व्यवस्था की जा सकती है. जिससे व्यवस्था दुरुस्त हो सके और लाभुकों का इसका लाभ मिल सके.

Next Article

Exit mobile version