ओके::जिला व्यवहार न्यायालय व इजलासो में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग
–जिला विधिक संघ के संयुक्त सचिव चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा ने मुख्य न्यायमूर्ति सर्वोच्च न्यायालय को लिखा पत्र–सुरक्षा व न्यायिक कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए कैमरा लगाने की मांगसंवाददाता, साहिबगंजजिला विधिक संघ के संयुक्त सचिव चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा ने सुरक्षा एवं न्यायिक कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए राज्य के जिला व्यवहार न्यायालय परिसर एवं […]
–जिला विधिक संघ के संयुक्त सचिव चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा ने मुख्य न्यायमूर्ति सर्वोच्च न्यायालय को लिखा पत्र–सुरक्षा व न्यायिक कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए कैमरा लगाने की मांगसंवाददाता, साहिबगंजजिला विधिक संघ के संयुक्त सचिव चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा ने सुरक्षा एवं न्यायिक कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए राज्य के जिला व्यवहार न्यायालय परिसर एवं इजलासो में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग मुख्य न्यायमूर्ति सर्वोच्च न्यायालय से की है. उन्होंने लिखा है कि झारखंड राज्य में अवस्थित न्यायालय परिसर में हो रहे आपराधिक घटनाओं को देखते हुए आम नागरिकों, अधिवक्ता तथा न्यायिक पदाधिकारी के अलावे न्यायालय में कार्यरत न्यायिक कर्मियों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह अति आवश्यक है. कैमरे लगाने से आपराधिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जा सकेगी साथ ही प्रतिदिन के न्यायिक कार्यों में पारदर्शिता आयेगी. ऐसे न्यायिक कर्मी जो न्यायालय कार्यावधि में अपने कार्य के प्रति शिथिलता बरतते हैं, कैमरा लग जाने से उनके क्रियाकलापों पर भी नजर रखी जा सकेगी.