ओके… चाक प्रतियोगिता आयोजित

फोटों नं 31 एसबीजी 14 हैं.कैप्सन: शनिवार को चाक चलाते प्रतिभागी संवाददाता, साहिबगंजअखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ के प्रयास से घोड़मारापुल, तालबन्ना स्थित दीनानाथ पंडित के आवास पर चाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विकास कुमार पंडित, जयप्रकाश पंडित, दुलारचंद पंडित, द्वारिका पंडित एवं बिरजू पंडित ने भाग लिया. प्रतियोगिता का उदघाटन समाजसेवी वैजनाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 7:02 PM

फोटों नं 31 एसबीजी 14 हैं.कैप्सन: शनिवार को चाक चलाते प्रतिभागी संवाददाता, साहिबगंजअखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ के प्रयास से घोड़मारापुल, तालबन्ना स्थित दीनानाथ पंडित के आवास पर चाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विकास कुमार पंडित, जयप्रकाश पंडित, दुलारचंद पंडित, द्वारिका पंडित एवं बिरजू पंडित ने भाग लिया. प्रतियोगिता का उदघाटन समाजसेवी वैजनाथ पंडित ने की. उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षा का बहुत अभाव है. अत: लोगों को शिक्षित करने की ज्यादा जरूरत है. मौके पर उपस्थित ओम प्रकाश पंडित ने कहा कि दुमका जिला के अंतर्गत मलुटी गांव में शिल्पकला का अद्भुत एवं आश्चर्यजनक नमूना है. जो कि शिल्पकारों द्वारा 2500 वर्ष पहले ही बनाया गया है. मौके पर अभिजीत, सुनील, हरिहर, रंजीत, कालीचरण, आंचल, मोहिनी, सोनी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version