ओके… ग्रामीणो ने की डीलर की शिकायत
साहिबगंज . सदर प्रखंड के नाड़ी दियारा के दर्जनों ग्रामीणों ने युवा नारी जलछाजन बकरी पालन समिति के अध्यक्ष तारा देवी के विरोध में जांच कराने का ज्ञापन बीडीओ के माध्यम से सदर एसडीओ व डीएसओ को सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि डीलर, मुखिया सरोजनी देवी के साथ भी बदसलूकी की है. ग्रामीणों […]
साहिबगंज . सदर प्रखंड के नाड़ी दियारा के दर्जनों ग्रामीणों ने युवा नारी जलछाजन बकरी पालन समिति के अध्यक्ष तारा देवी के विरोध में जांच कराने का ज्ञापन बीडीओ के माध्यम से सदर एसडीओ व डीएसओ को सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि डीलर, मुखिया सरोजनी देवी के साथ भी बदसलूकी की है. ग्रामीणों का बीपीएल, एपीएल लोगों को चावल, केरोसिन का वितरण नहीं करते हैं. ग्रामीण विनोद मंडल, केशो मंडल सहित दर्जनों लोगों का हस्ताक्षर है.