ग्रामस्तर पर स्वास्थ्य सेवा देने में सहिया अव्वल
फोटों नं 1 एसबीजी14 व 15 हैं.कैप्सन: रविवार को सहिया सम्मेलन का उदघाटन करते डीसी व अन्यउपस्थित सहिया गण प्रतिनिधि, साहिबगंजगांव-गांव में लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने में सहिया अव्वल हैं. उनके अथक प्रयास के वजह से ही ग्रामस्तर पर गर्भवती व शिशु का स्वास्थ्य ठीक रहता है. यह बातें रविवार को डीसी उमेश […]
फोटों नं 1 एसबीजी14 व 15 हैं.कैप्सन: रविवार को सहिया सम्मेलन का उदघाटन करते डीसी व अन्यउपस्थित सहिया गण प्रतिनिधि, साहिबगंजगांव-गांव में लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने में सहिया अव्वल हैं. उनके अथक प्रयास के वजह से ही ग्रामस्तर पर गर्भवती व शिशु का स्वास्थ्य ठीक रहता है. यह बातें रविवार को डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने टाउन हॉल में आयोजित सहिया सम्मेलन में कही. इससे पहले सम्मेलन का उदघाटन उन्होंने दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं नगर पर्षद अध्यक्ष राजेश प्रसाद गौड़ ने कहा कि सहिया के प्रयास के कारण ही जच्चा व बच्चा मृत्यु दर में कमी आयी है. सीएस डॉ बी मरांडी ने बताया सहिया गर्भवती व नवजात का ख्याल रखने में अत्यधिक मेहनत करती हैं. सहिया सम्मेलन में 28 सर्वश्रेष्ठ सहिया को सम्मानित किया गया. 10 ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण समिति के अध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर एसीएमओ सिद्धीनाथ, डॉ पीपी पांडेय, डॉ मोहन पासवान, डॉ रंजन कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण कुमार सिंह आदि थे.इन सहियाओं को किया सम्मानितसाहिबगंज : रेखा देवी, संगीता देवी, प्रीति राय, चमेली देवीतालझारी : लुचिया सोरेन, सजोनी मुर्मू, मरियम सोरेन, बुलबुल देवीराजमहल : वंदना देवी, नेहा कुमार, सुलोचना देवी, कावेरी दासपतना : चांदी मालतो, अंजू देवी, जोहाना हांसदा, गायत्री देवीबरहेट : विशाखा देवी, अनामिका मरांडी, गंगेला बेसरा, शांति देवीबोरियो : मालोति सोरेन, सुनीता पहाडि़न, रेणुका देवी, स्लेसटिना हांसदा