ओके::पूर्णिमा को लेकर शहर मंदिरों को सजाया गया

–शहर के विभिन्न मंदिरों में होगा भजन कीर्तन का आयोजन–गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का लगेगा जमावड़ासंवाददाता, साहिबगंजमाघी पूर्णिमा पर शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इस अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजन व हवन होगा. कई स्थानों पर पूर्णिमा महोत्सव पर भजन कीर्तन किया जायेगा. शहर के चौक बाजार डाकीनाथ महादेव मंदिर, रामनाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 6:02 PM

–शहर के विभिन्न मंदिरों में होगा भजन कीर्तन का आयोजन–गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का लगेगा जमावड़ासंवाददाता, साहिबगंजमाघी पूर्णिमा पर शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इस अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजन व हवन होगा. कई स्थानों पर पूर्णिमा महोत्सव पर भजन कीर्तन किया जायेगा. शहर के चौक बाजार डाकीनाथ महादेव मंदिर, रामनाथ मंदिर, जीआरसी मंदिर, बिजली घाट, पुरानी साहिबगंज घाट, नगर थाना मंदिर समेत अन्य मंदिरों को पूर्णिमा को लेकर खास तौर पर सजाया गया है. स्थानीय गंगा घाट पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगने लगेगा. यहां गंगा स्नान के लिए बोरियो, मिर्चाचौकी, भगैया, मंडरो व अन्य जगह से श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. स्थानीय बिजली घाट, ब्रह्म स्थान घाट, गोपाल पुल घाट लंच घाट, पुरानी साहिबगंज घाट, चानन घाट पर श्रद्धालु स्नान के लिए जुटेंगे.माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान के मिलता है पुण्य हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार माघी पूर्णिमा का खास महत्व है. माघी पूर्णिमा पर पवित्र सरोवर में स्नान के बाद पूजन से सुख, समृद्धि व मोक्ष की प्राप्ति होती है. ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश प्रसाद शर्मा के अनुसार इस दिन गंगा स्नान कर व्रत करना चाहिए. इससे कई तरह के शारीरिक कष्टों का नाश होता है और आरोग्य की प्राप्ति होती है.

Next Article

Exit mobile version